About Manna
Hello, I am Manna Lyrics Admin, One of the biggest Christian lyrics libraries, will update weekly with latest song lyrics.आसमा पे नज़र आए तेरा जलाल
आसमा पे नज़र आए तेरा जलाल खुदा (2) और ज़मी पे तेरे हाथों का कमाल खुदा आसमा पे नज़र आए तेरा जलाल खुदा तेरा कानून भला है जो अक्ल देता है (3) हुक्म तेरा है खरा जां करे बहाल खुदा (2) आसमा पे नज़र आए तेरा जलाल खुदा और ज़मी पे तेरे हाथों का कमाल […]
Read Moreआराध्य हैं येशु मसीह
आराध्य हैं येशु मसीह झुकता हूँ मैं प्रभूजी तेजस्वी रूप तेरा आनन्द मेरे दिल का (2) तेरी वाणी की मधुरता देती तसल्ली मुझको (2) तेरी बाँहो का आलिंगन देता हैं बल मुझको (2) बैठा रहँ तेरे ही पास चरणो को चूम लूँ मैं (2) जानता हूँ मैं तेरे हाथ पौंछते हैं मेरे आँसू (2)
Read Moreआराधना येशु तुझे
आराधना येशु तुझे (4) तु जो केहदे में करुग तेरी राहों पर में चलूंगा तेरे चरणों में ही रहूंगा मेरे प्यारे येशुवे अद्भत तेरे पैर जो लहरों पर चले आगे चलते है मेरे मझे चिंता नहीं है दाँत आंधियों को जिन वचनों से प्रभु साथी मेरे हैं वहीं मुझे चिंता नहीं है आराधना येश तुझे […]
Read Moreआराधना यीशु की हम करें
आराधना यीशु की हम करें आराधना यीशु की हम करें हृदय की गहराई से आत्मा और सच्चाई से हृदय की गहराई से आत्मा और सच्चाई से उसकी महिमा करें अनुग्रह के सिंहासन तक हिम्मत बांध के चलें अनुग्रह के सिंहासन तक हिम्मत बांध के चलें आओ उसे छ लें
Read Moreआराधना मे है छुटकारा
आराधना मे है छुटकारा आराधना मे है चंगाई शरीर प्राण आत्मा में शांति आनंद देता है जान से प्यारा प्रभु प्रार्थना करे आराधना करे वो आचा है कितना भला है (2) छुटकारा पाऐ हमेशा (2) मांगोगे तो मिलेगा, ढन्दोगे तो पाओगे (2) खटखटाओ खुलेंगी स्वर्ग की आशिष पाओ तुम उसै अभी (2) प्रार्थना करो निरंतर, […]
Read Moreआराधना के योग्य तू
आराधना के योग्य तू प्रभु तेरी करते हम आराधना (२) सृष्टि बनाने वाले सिरजनहार प्रभु (२) आत्मा और सच्चाई से प्रभुजी स्तुति करूंगा सदा (२) पापों के दल दल से, तेरा क्रूस मुझे लौटाकर आया (२) पावन जीवन देकर पाप के दाग मिटाकर (२) तुने बचाया है प्रभु , आत्मा में करूंगा आराधना (२) वादे […]
Read Moreआराधना के योग्य है तू
आराधना के योग्य है तू, स्तुति में विराजमान, तेरे तुल्य नहीं। (2) हर दिन हर पल में, तेरी महिमा करूँ; (2) तू ही ज़िंदा खुदा, तू ही ज़िंदा खुदा। (2) आराधना के योग्य…। आकाश टल जाएगा, पृथ्वी मिट जाएगी;(2) तेरा वचन न टलेगा, तेरा वचन न टलेगा।(2) आराधना के योग्य…।
Read Moreआराधना करें हम यीशु की
आराधना करें हम यीशु की आराधना करें वो धन्य नाम की सदा वो नाम सबसे ऊंचा नाम है सदा उसका राज्य सबसे बड़ा है आराधना करें हम यीशु की आराधना करें वो धन्य नाम की कष्टों से बचाया ,जब याद करते हें धन्य हो कर हम ,तेरे स्तुति गायेंगे संकेत ऒर चट्टान , सभी आशीषें […]
Read Moreआराधना हम करते हैं
आराधना हम करते हैं पूरे दिल और मन से तेरी महिमा गाते हैं और हम कहते हैं दिल से कहते हैं और हम कहते हैं आ प्रभु यीशु आ मुझ में हो तेरी महिमा तेरे भवन में हम आते हैं सारा आदर हम तुझको देते हैं और हम कहते हैं दिल से कहते हैं;- आ […]
Read Moreआराधना हो तुमहारी प्रभुजी
आराधना हो तुमहारी प्रभुजी पापी जीवन से उज्वल मन हो दूर करो तुम भर दो प्रम किरण से – 2 सर्वशक्तिमान तू ही महान तू ही ईश्वर है हृदय के तारों मे, जीवन के साजो पे तू ही मधुर गीत है निर्मल हो जीवन हमारे प्रभु जी महिमा तुम्हारी हो आराधना हो तुमहारी प्रभुजी पापी […]
Read MoreRecent Posts
- യോഹന്നാൻ ചാരിയ തിരുമാർവ്വിൽ
- യോഗ്യതയില്ലേശുവേ യോഗ്യതയായ് പറയുവാൻ
- യോഗ്യനല്ല ഞാൻ അപ്പനാണേ എന്റെ
- യിസ്രയേലിന്റെ രാജാവേ സർവ്വ
- യിസ്രായേലിൻ സേന നായകനേശു രാജൻ
- യേശുവേ നിൻ സ്നേഹമെന്നെ കാത്തു
- യേശുവോടുകൂടെ എന്റെ ലോകവാസമേ
- ബലമുള്ള കരങ്ങളിൽ തരുന്നു
- ഈ വഴിയാണോ നാഥാ നീ നടന്നു
- ഇടറിവീഴുവാൻ ഇടതരല്ലേ നീ

